Patna Crime: इंस्टा-लव से होटल के कमरे तक, फोरलेन पर युवती की आबरू लूटी, धोखे की मोहब्बत का क्राइम चैप्टर का पुलिस ने किया खुलासा

Patna Crime: पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन पर स्थित एक होटल में गया जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ...

इंस्टा-लव से होटल के कमरे तक- फोटो : social Media

Patna Crime:  पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन पर स्थित एक होटल में गया जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह मामला सतही तौर पर एक इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप का था, लेकिन अंदरखाने इसमें फरेब, जबरदस्ती और जुर्म की बदबू साफ महसूस होती है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुख्य आरोपित चुन्नू कुमार और उसके साथी सुधांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाहर पहरेदारी कर रहे दोनों दोस्त भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। घटनास्थल से एक लग्जरी थार गाड़ी और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए, जो इस वारदात के कई राज़ खोल सकते हैं।

पीड़िता, जो पटना सिटी इलाके में किराये के मकान में परिवार के साथ रहती थी, ने पुलिस को बताया कि आरोपी चुन्नू ने उसे सुलह-सफाई के बहाने बुलाया था। दोनों की करीब छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे इश्क़ की शक्ल ले चुकी थी। मगर पिछले दिनों कुछ मनमुटाव बढ़े और इसी बहाने सोमवार की सुबह चुन्नू ने उसे गुलजारबाग स्थित शीतला माता मंदिर के पास बुलाया। वहां से उसने युवती को बात साफ करने के नाम पर थार में बैठाया, जबकि गाड़ी में पहले से चुन्नू के तीन दोस्त मौजूद थे।

गाड़ी सीधे भिखुआ फोरलेन के एक होटल पर जाकर रुकी। युवती ने अंदर जाने से इनकार किया, लेकिन चुन्नू और उसके साथी सुधांशु ने जबरन उसे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बाहर रौशन कुमार और अजय कुमार होटल के बाहर खड़े रहकर पहरा देते रहे, ताकि किसी को भनक न लगे।

पीड़िता किसी तरह होटल से निकलकर सीधे थाने पहुंची और अपनी आपबीती बयान की। मामला गंभीर देख फतुहा पुलिस हरकत में आ गई। डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने होटल के कमरे से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं और कमरे को सील कर दिया गया है। पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया और चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह मामला उन क्राइम स्टोरीज़ में से है, जहां सोशल मीडिया की दोस्ती, प्यार का बहाना और फरेब… सब मिलकर एक युवती की जिंदगी को दहशत में बदल देते हैं। पुलिस अब मोबाइल और थार से मिले डिजिटल क्लूज़ की मदद से पूरी साजिश की परतें खोलने में जुटी है।