Bihar News: मोकामा में खाली दिखने वाले पिकअप से लाखों की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों की चालाकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।...

लाखों की शराब बरामद- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों की चालाकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बड़ी खबर पटना जिले के मोकामा से है, जहाँ पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक खाली दिखने वाले पिकअप से लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जानकारी के मुताबिक, पिकअप को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। जब वाहन की गहन तलाशी हुई तो उसमें लोहे की चादरों से बने गुप्त तहखाने मिले। इन्हीं तहखानों से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बेगूसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार यह खेप झारखंड से लाई जा रही थी और बेगूसराय में खपाने की तैयारी थी।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रिपोर्ट- विकाश कुमार