Super Exclusive: चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य शूटर का इस दल के अध्यक्ष से है करीबी रिश्ता,यकीन नहीं तो देखिए
Tausif Badshah News: पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्याकांड में शामिल 5 शूटरों की पहचान कर ली गई है। अब शूटर का राजनीतिक और दल विशेष से रिश्ता भी सामने आ रहा है।
डेस्क। राजधानी के चर्चित निजी अस्पतालों में शुमार पारस हॉस्पिटल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गुरुवार 7 बजकर 10 मिनट के आसपास 5 शूटरों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया। विश्वस्त पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार 2 दर्जन से ज्यादा खोखे बरामद किए गए है। घटना के समय चंदन मिश्रा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में 5 बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर वार्ड में घुसते दिख रहे हैं। अब इस मामले में शामिल 5 शूटरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, शूटआउट को तौसीफ खान उर्फ तौसीफ़ बादशाह नाम का बदमाश लीड कर रहा था। बाकी अन्य की पहचान आकिब, सोनू ,कल्लू और भिन्डी के तौर हुई है। जिनकी तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार इनके घर से लेकर इनके संभावित ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
पॉलिटिकल कनेक्शन की तस्वीरें?"
समाजसेवी से शूटर तक ...
तौसीफ खान उर्फ तौसीफ बादशाह एक संभ्रात और पढ़े लिखे परिवार से ताल्लुक रखता है। तौसीफ़ के वालिद की हार्डवेयर की दुकान है। तो वही मां टीचर है। इसने राजधानी के एक बड़े चर्चित स्कूल सेंट कैरेन्स से पढ़ाई लिखाई की है। लेकिन मां बाप की तमाम कोशिशों के बावजूद गलत संगती में पड़ गया और फिर स्कूल के दिनों में ही बाइकर्स गिरोह में शामिल होकर दबंगई करने लगा और फिर धीरे धीरे इसने खुद को बादशाह के तौर पर प्रचारित करने लगा। फिर अपना एक अलग गिरोह बनाकर जयराम की दुनिया में कदम बढ़ा दिया और अब अपनी दहशत फैलाने खातिर जानबूझकर अपना चेहरा खुल्ला रख दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर फरार है।
इसी बीच फेमस होने के अपने जुनून खातिर तौसीफ ने सियासत में भी बतौर समाजसेवी एंट्री मारी जिसकी मुनादी ये तस्वीरें कर रही है।
बता दें पटना के पॉश इलाके में स्थित पारस हॉस्पिटल की दीवारों ने गुरुवार को वो मंजर देखा, जो आमतौर पर किसी गैंगस्टर फिल्म में ही देखने को मिलता है।दिन के उजाले में, सुरक्षा के घेरे के बीच, अस्पताल के बेड पर लेटे एक कैदी की ताबड़तोड़ गोलियों से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दुर्दांत अपराधी चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो हत्या के एक केस में बेउर जेल में बंद था और तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए यहां लाया गया था।
पटना से कुलदीप भारद्वाज की सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट