पटना में ASP के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, विरोध करने पर हमला, ICU में भर्ती
Patna Crime: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव कम नहीं हो रहा है। अब तो पुलिस अफसर भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार की नाक के नीचे पटना बीएमपी-16 में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रेमचंद्र सिंह को अज्ञात हमलावरों द्वारा बुरी तरह जख्मी कर दिए गए। ...
Patna Crime: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव कम नहीं हो रहा है। अब तो पुलिस अफसर भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार की नाक के नीचे पटना बीएमपी-16 में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रेमचंद्र सिंह को अज्ञात हमलावरों द्वारा बुरी तरह जख्मी कर दिए गए। उन्हें फिलहाल पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हमले में उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है और पूरे शरीर में चोटें आई हैं।
घटना 20 सितंबर की रात हुई, लेकिन मामला आज ही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सार्वजनिक हुआ। बताया गया है कि रात करीब 9 बजे प्रेमचंद्र सिंह फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर घूमते हुए अपने मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। तभी दो अज्ञात युवक उनके मोबाइल फोन पर झपट्टा मारने आए।
जब ASP ने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उन्हें मारने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया। घटना के बाद प्रेमचंद्र सिंह बेहोश हो गए। वहीं मौजूद किसी शख्स ने उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया और घरवालों को सूचना दी।
होश आने पर ASP ने खुद को ICU वार्ड में पाया। उन्होंने IGIMS स्थित TOP के पदाधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज कराया। अपने बयान में प्रेमचंद्र सिंह ने कहा कि दोनों हमलावरों ने जानबूझकर उन्हें धक्का दिया, जिससे बाएं हाथ की हड्डी टूट गई और पूरे शरीर में चोट और दर्द हुआ।
पुलिस ने उनके बयान पर पटना जंक्शन रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद्र सिंह की पत्नी उमा सिंह भी दारोगा हैं और फिलहाल सरदार पटेल भवन, पटना में तैनात हैं। ASP प्रेमचंद्र सिंह कैमूर-रामगढ़ के मूल निवासी हैं और वर्तमान में महुआबाग के एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं।
यह हमला न सिर्फ एक पुलिस अधिकारी पर व्यक्तिगत हमला है, बल्कि रेलवे प्लेटफॉर्म सुरक्षा में बड़ी चूक को भी उजागर करता है। प्रशासन और रेल पुलिस अब पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।