पटना पुलिस का दावा पकड़ा गया 10 साल की मासूम का गुनहगार! सीसीटीवी फुटेज बना आधार
पटना के मनेर थाना क्षेत्र में नाबालिग मासूम बच्ची की हत्या मामले का खुलासा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बगीचे के रखवाले को किया गिरफ्तार
N4N डेस्क: पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र मनेर के महिनावा गांव में गुरुवार को एक नाबालिक बच्ची का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. दरअसल, पुलिस के अनुसार 27 अगस्त 2025 को मनेर थाना में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. परिजनों ने बताया था कि बच्ची अचानक घर से लापता हो गई थी. पुलिस ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के जरिए उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन 28 अगस्त को उसकी लाश गांव के एक बगीचे में पेड़ से लटकी हुई पाई गई.
अब इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि कि दिनांक-28.08.25 की सुबह महिनावों बगीचा के पास अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ अपहृता का शव बरामद हुआ.काण्ड की गंभीरता को देखते हुए तकनिकी शाखा, FSL की टीम एवं डॉग स्क्वायड एवं सीसीटीवी एक्सपर्ट के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संग्रह किया गया.काण्ड के उद्भेदन हेतु नगर पुलिस पश्चिमी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-2 के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया.जिसमें थानाध्यक्ष मनेर तथा टेक्निकल टीम द्वारा 06 घंटे में सफल उद्भेदन कर घटना में शामिल भोला राय, उम्र 48 वर्ष, हरिगोविन्द राय, साकिन-महिनावा, थाना-मनेर, जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया. अनुसंधान के कम में ज्ञात हुआ कि पूर्व से इसका आचरण बच्ची को लेकर संदिग्ध रहा है. इसी के द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म कर अपना पहचान छुपाने हेतु बच्ची को मारकर अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया. विदित हो कि जहाँ पर बच्ची का शव बरामद हुआ है, उसी बगीचा का अभियुक्त देखरेख का काम करता है.
घटना का पूरा विवरण
बीते शुक्रवार को पटना जिले के मनेर के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 11 वर्षीय बच्ची का शव गांव के बगीचे में पेड़ से लटका मिला. जैसे ही यह खबर फैली, पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग घटनास्थल पर जुटने लगे. परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.परिवार के मुताबिक, मासूम दोपहर में जलावन के लिए लकड़ी लेने घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी. जब उसकी तलाश शुरू हुई, तो पास के बगीचे में उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मासूम की इस हालत को देखकर परिवार के लोग बेसुध हो गए और पूरे गांव में मातम छा गया.
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मनेर-दानापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।.उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती है और समय रहते शिकायत दर्ज नहीं की।पीड़ित परिजनों का कहना है कि जब वे शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें थाने से भगा दिया गया. इसी लापरवाही की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए और मासूम की जान चली गई.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    