Bihar Crime: पटना की सड़कों पर सनसनी, प्रोफेसर के बेटे का अपहरण, दौड़ा दौड़ा पहुंचा थाने...

Bihar Crime: अपराधियों ने काले रंग की स्कॉर्पियो से बच्चे को उठाया और फरार हो रहे थे, लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि ट्रैफिक जाम ने मासूम की जिंदगी बचा ली।

प्रोफेसर के बेटे का अपहरण- फोटो : social Media

Bihar Crime: पटना की सड़कों पर सोमवार की शाम अफरातफरी मच गई, जब राजधानी के बेउर थाना क्षेत्र से अपहृत प्रोफेसर के बेटे ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्त से फिल्मी अंदाज़ में जान बचाई। अपराधियों ने काले रंग की स्कॉर्पियो से बच्चे को उठाया और फरार हो रहे थे, लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि ट्रैफिक जाम ने मासूम की जिंदगी बचा ली।

घटना बाल्मीकि चक के पास से शुरू हुई। आदित्य राज, जो मोकामा में तैनात प्रोफेसर का बेटा है, रोज की तरह स्कूल से लौटा और शाम को खेलने के लिए बाहर निकला। तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे दबोचा और गाड़ी में ठूंस दिया। बच्चे के मुताबिक, स्कॉर्पियो में सात नकाबपोश सवार थे, जिन्होंने उसके मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया। मासूम रोता रहा, लेकिन दरिंदों ने उसे कई बार पीटा भी।

अपराधियों की गाड़ी रफ्तार से पटना की ओर दौड़ रही थी। इसी बीच पटना जंक्शन गोलंबर के पास भारी जाम लग गया। गाड़ी में बैठे बदमाश बेचैन हो उठे। तभी आदित्य ने मौका भांपते ही बहादुरी दिखाई और चलते स्कॉर्पियो से छलांग लगा दी।

सड़क पर अफरातफरी मच गई। ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद थी। एसआई कैलाश राम ने बच्चे को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। उसी वक्त स्कॉर्पियो से दो अपहरणकर्ता उतरे और बच्चे को दोबारा खींचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी देख वे हथियार लहराते हुए भाग निकले।

पुलिसकर्मियों ने जब बच्चे से पूछताछ की, तो सहमा हुआ मासूम धीरे-धीरे पूरी कहानी बताने लगा। उसने बताया कि वह कई दिनों से उस काली स्कॉर्पियो को अपने आसपास देख रहा था। स्कूल से लौटने के दौरान गाड़ी अक्सर उसका पीछा करती थी। लेकिन परिवार को शक तक नहीं हुआ। शाम को खेलने निकला तो अपराधियों ने उसे दबोच लिया।जाम और पुलिस की मौजूदगी ने आदित्य की जिंदगी बचा ली। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कॉर्पियो और अपराधियों की पहचान में जुटी है।

पटना की इस हाईप्रोफाइल अपहरणकांड ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े प्रोफेसर के बेटे का अपहरण और जाम में गाड़ी से कूदकर बचने की कहानी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं। पुलिस के मुताबिक अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।