पटना में पुलिस की नाक के नीचे मेला घूमने गई युवती की अस्मत लूट की नापाक कोशिश , बदमाशों पर चली गोलियाँ, गैंग' की तलाश में खाकी
Patna Crime: जालिमों ने लड़की को उठा लिया था और उसकी अस्मत लूटने की नापाक कोशिश कर रहे थे। लेकिन जैसे ही इलाक़े के बाशिंदों को इस ज़घन्य अपराध की भनक लगी
Patna Crime:'खाकी' की नाक के नीचे पटना में देर रात सनसनीखेज वारदात हुई है। गर्दनीबाग के अनीसाबाद में सोमवार की रात लगभग 12 बजे एक लड़की के अपहरण और उसके साथ रेप की नापाक साज़िश स्थानीय लोगों की हिम्मत से विफल हो गई।
ज़ालिमों ने लड़की को उठा लिया था और उसकी अस्मत लूटने की नापाक कोशिश कर रहे थे। लेकिन जैसे ही इलाक़े के बाशिंदों को इस ज़घन्य अपराध की भनक लगी, वे अंधेरी रात में जालिमों के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए। हौसलेमंद लोगों ने बदमाशों को ललकारा और उन्हें खदेड़ने के लिए फायरिंग कर दी।
गोली की आवाज़ और मुठभेड़ की आशंका से ज़ालिमों के पाँव उखड़ गए। वे दहशत में लड़की को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इस तरह, स्थानीय लोगों की जुर्रत और बहादुरी ने एक लड़की की अस्मत बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लड़की को सुरक्षित अपने साथ ले गई। यह वारदात गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद माणिकचंद तालाब परिसर में हुई। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाक़े में दहशत और गुस्सा पसरा हुआ है।
पुलिस ने अब इस जघन्य अपराध की गहनता से जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने वाले फरार बदमाशों और उनके गैंग की तलाश में खाकी की टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इन मुजरिमों को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाएँगे और क़ानून के मुताबिक़ सख़्त सज़ा दिलवाएँगे।