Patna Crime: पटना में 5 लाख फिरौती के लिए छात्र का अपहरण, बिजली जैसी कार्रवाई में पुलिस ने स्टूडेंट को छुड़ाया, हवालात में तीन आरोपी
लाइब्रेरी से पढ़ाई करने गए स्टूडेंट अजीत कुमार को फिरौती के इरादे से अगवा कर लिया गया। पुलिस का ऑपरेशन इतनी तेजी से हुआ कि अपराधियों को भागने या मोलभाव करने का मौका ही नहीं मिला।
Patna Crime: पुस्तकालय अचानक क्राइम थ्रिलर में बदल गया, जब स्टडी जोन लाइब्रेरी से पढ़ाई करने गए स्टूडेंट अजीत कुमार को फिरौती के इरादे से अगवा कर लिया गया। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी, लेकिन पुलिस की तेज और तकनीकी आधारित कार्रवाई ने अपहरणकर्ताओं का पूरा खेल महज 5 घंटे में ध्वस्त कर दिया। घटना पटना के फतुहा का है।
गोरीपुन्दा निवासी नरेश राय का 17 वर्षीय बेटा अजीत सुबह 10 बजे की तरह लाइब्रेरी गया था। लेकिन शाम 4 बजे उसकी मां गणिता देवी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने साफ कहा कि अजीत हमारे कब्जे में है, उसे वापस चाहिए तो 5 लाख रुपए तैयार रखो, पैसे नहीं दिए तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
मां ने घबराकर तत्काल फतुहा थाने में लिखित शिकायत दी। थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को समझते हुए डीएसपी-1 अवधेश कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल किडनैप ट्रैप टीम गठित की। पुलिस ने सबसे पहले फिरौती के कॉल वाले मोबाइल नंबर की टावर लोकेशन और तकनीकी ट्रैकिंग शुरू की, और मिनटों में इसका लोकेशन पैटर्न हाथ लग गया।
तकनीकी इनपुट कन्फर्म होते ही टीम ने फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू बागीचे में घेराबंदी की और बिजली की रफ्तार से दबिश दी। अजीत कुमार सकुशल बरामद हो गा और पुलिस ने तीन किडनैपर मौके से गिरफ्तार कर लिया और फिरौती की पूरी साजिश ध्वस्त कर दिया
ऑपरेशन इतनी तेजी से हुआ कि अपराधियों को भागने या मोलभाव करने का मौका ही नहीं मिला। एसआई शुभम कुमार और उनकी टीम ने मौके पर पहुँचकर पूरा माहौल कंट्रोल में लिया और स्टूडेंट को सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया।
फतुहा एसडीपीओ अवधेश कुमार ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से अब पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ अपहरण, धमकी और फिरौती की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित किया कि जब पुलिस एक्शन मोड में हो, तो फिरौती गैंग का किडनैप प्लान महज़ कुछ घंटों का खेल बन जाता है।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज