Patna Crime:एमएलसी नीरज कुमार को धमकी भरा पत्र, उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव के नाम पर घुड़की, स्पीड पोस्ट भेज कर दी गई थ्रेटनिंग

Patna Crime:बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए एमएलसी नीरज कुमार को एक धमकी भरा पत्र भेजे जाने का मामला सामने आया है।

एमएलसी नीरज कुमार को धमकी भरा पत्र- फोटो : reporter

Patna Crime:बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए एमएलसी नीरज कुमार को एक धमकी भरा पत्र भेजे जाने का मामला सामने आया है। खास बात यह कि यह पत्र उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निजी सचिव रणवीर बरियार के नाम पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया, जिसमें अभद्र टिप्पणी और धमकी लिखी गई थी। पत्र की जानकारी मिलते ही निजी सचिव रणवीर बरियार ने मामले से किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया और इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया।

इसके बाद रणवीर बरियार ने 18 नवंबर को सचिवालय थाना, पटना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है कि कर्नाटक के मैसूर से भेजा गया था पत्र

ऑनलाइन ट्रैकिंग के दौरान पता चला कि यह स्पीड पोस्ट 13 नवंबर को कर्नाटक के मैसूर जिले के कृष्णा राजा नगर से भेजा गया था। पत्र भेजने वाले ने प्रेषक के रूप में रणवीर बरियार का नाम और पदनाम उपमुख्यमंत्री का निजी सचिव लिखा था।

फिलहाल पुलिस पत्र भेजने वाले अज्ञात साजिशकर्ता की पहचान में लग गई है। मामले को गंभीर मानते हुए जांच तेज कर दी गई है।

रिपोर्ट - अनिल कुमार