Patna Kidnapping:पटना में रिश्तेदार भेड़िया, डॉक्टर के 11 वर्षीय बेटे का अपहरण कर हत्या की कोशिश, मासूम ने ऐसे बचाई जान

Patna Kidnapping:Patna Kidnapping:पटना को हिला देने वाली सनसनीखेज वारदात में रिश्तेदारी का चेहरा अपराध की नकाबपोशी में बेनकाब हुआ।

डॉक्टर के 11 वर्षीय बेटे का अपहरण कर हत्या की कोशिश- फोटो : social Media

Patna Kidnapping:पटना को हिला देने वाली सनसनीखेज वारदात में रिश्तेदारी का चेहरा अपराध की नकाबपोशी में बेनकाब हुआ। फुलवारीशरीफ के पूर्णेंदु नगर निवासी डेंटिस्ट डॉ. सुनील कुमार के 11 वर्षीय बेटे का अपहरण उन्हीं का रिश्तेदार कर बैठा।

रविवार को मासूम को घुमाने के बहाने ले गया ममेरे जीजा रमेश रंजन (43), रास्ते भर गाड़ी घुमाता रहा और फिर बच्चे को रुमाल में केमिकल सूंघाकर बेहोश करने की कोशिश की। गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। लेकिन साहसिक बालक ने गर्दन पर जोरदार दांत काटा और चलती गाड़ी से कूदकर रेस्टोरेंट में शरण ली।

लोगों ने मौके पर अपहरणकर्ता को दबोच लिया। पुलिस ने छापेमारी कर 6 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी के पास से कार, चाकू, मोबाइल और 6420 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पर 70 लाख रुपये तक का कर्ज था और उसने 15 लाख का लोन भी लिया था। कर्ज चुकाने के दबाव में रिश्तेदार के ही बच्चे को फिरौती के लिए निशाना बनाया।

पुलिस ने बताया कि यह मामला सिर्फ अपहरण नहीं, बल्कि रिश्तेदारी में छिपे खतरनाक लालच और अपराध की जघन्य मिसाल है।