Patna Crime: पटना के पालीगंज में तिलक समारोह से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत

Patna Crime: बिहार में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ...

Patna Crime
युवक को अपराधियों ने मारी गोली- फोटो : Reporter

Patna Crime: बिहार में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां बीती रात अज्ञात अपराधियों ने वेल्डिंग मिस्त्री का काम करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SFL  की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच में जुट गई है। फिलहाल, युवक की हत्या का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं, डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

जानकारी के अनुसार, पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के रानीपुर कुरकुरी पंचायत के रानीपुर गांव के बधार में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक वेल्डिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान रानीपुर गांव निवासी ऋतु साव के लगभग 35 वर्षीय पुत्र झगडू उर्फ रौशन कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक बीती रात अपने गांव में ही एक पारिवारिक कार्यक्रम, तिलक समारोह में शामिल होने आया था। वहां से वह रात करीब 9 बजे खाना खाकर अपनी मोटरसाइकिल से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। सुबह उसके परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक झगडू उर्फ रौशन कुमार अपने परिवार के साथ पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित एक मुहल्ले में बने अपने घर में रहता था। वह तिलक समारोह में शामिल होकर पालीगंज लौट रहा था कि इसी बीच अपराधियों ने गांव के बीच रास्ते में ही हनुमान मंदिर से महज 5 मीटर की दूरी पर उसे गोली मार दी। इस सनसनीखेज हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक का शव सड़क पर पड़ा था, जिसे सुबह घूमने निकले ग्रामीणों ने देखा और परिजनों को सूचना दी। इस खबर के फैलते ही आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

मृतक झगडू उर्फ रौशन कुमार की पत्नी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और शव को लेकर पालीगंज पीएचसी अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजन उसे इलाज के लिए पटना एम्स अस्पताल ले गए, जहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ताजा जानकारी के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम पटना एम्स अस्पताल में ही कराया जा रहा है।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पालीगंज थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इसके बाद पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने SFL की टीम को भी मौके पर बुलाया, जिसने घटनास्थल पर बिखरे खून के धब्बों के नमूने एकत्र किए और अन्य साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। पुलिस ने घटनास्थल से युवक की मोटरसाइकिल, चप्पल और अन्य सामान बरामद किए हैं।

पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पालीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में ऋतु साव के 35 वर्षीय पुत्र झगडू उर्फ रौशन कुमार की अज्ञात अपराधियों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक अपने गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था और वहां से अपने घर पालीगंज मोटरसाइकिल से लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। पुलिस इस हत्याकांड की गहन जांच कर रही है और SFL की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर रही है। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास करेगी।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद परिजनों में मातम छा गया है। पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, हत्या की ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस की गहन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परिजन अभी खुलकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव लौटेगा, तब परिजन पुलिस के समक्ष क्या लिखित शिकायत दर्ज कराते हैं, यह कुछ घंटों बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

रिपोर्ट- अमलेश कुमार

Editor's Picks