Bihar Police: अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान, साइबर, नारकोटिक्स और अवैध खनन की दुनिया पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
Bihar Police:बिहार में अपराधियों की दुनिया को धड़ाधड़ हिलाने के लिए पुलिस महकमे ने नया खौफनाक अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है।...
Bihar Police:बिहार में अपराधियों की दुनिया को धड़ाधड़ हिलाने के लिए पुलिस महकमे ने नया खौफनाक अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है। आईजी के नेतृत्व में यह अभियान विशेष रूप से साइबर अपराध, नारकोटिक्स तस्करी और अवैध खनन के मामलों में फरार शातिरों की गिरफ्तारी पर केंद्रित होगा। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने शनिवार को मगध क्षेत्र की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का साइबर या मादक पदार्थों से संबंधित संज्ञेय अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शत-प्रतिशत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मगध क्षेत्र के जिलों में चल रहे साइबर सुरक्षा अभियान, नारकोटिक्स विरोधी छापेमारी और अवैध खनन के खिलाफ कार्ययोजना का विस्तृत रिव्यू किया गया। एडीजी ने कहा कि साइबर अपराध में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं होगी और प्रत्येक कांड की निगरानी पुलिस उपाधीक्षक और साइबर थानेदार करेंगे। इसके साथ ही सूखा नशा, विशेषकर अफ़ीम की खेती और बिक्री, पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई और रणनीति तैयार करने का आदेश दिया गया।
आईजी को निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर पुलिसकर्मियों को साइबर प्रशिक्षण और अपडेटेड तकनीक से लैस करें, ताकि अपराधियों को पकड़ने में कोई भी चूक न हो। आम जनता को भी साइबर अपराध और मादक पदार्थों के खतरों से अवगत कराने के लिए विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में मगध जोन के आईजी क्षत्रनील सिंह, गया के एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी रामानंद कुमार, और जिलों के सभी डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष एवं नारकोटिक्स शाखा प्रभारी मौजूद रहे। यह अभियान राज्य में अपराधियों के लिए चेतावनी का पैगाम है कि अब कोई भी साइबर हॅकिंग, नशा तस्करी या अवैध खनन अंजाम नहीं पाएगा।
पुलिस के इस विशेष अभियान से अपराधियों की नींद उड़ा दी जाएगी और मगध क्षेत्र में कानून का खौफ़ फिर से थाह लेने लगेगा। हर छापेमारी, हर गिरफ्तारी और हर कार्रवाई के साथ राज्य में कानून-व्यवस्था का पहरा कड़ा होगा और फरार अपराधियों का कोई ठिकाना बचेगा नहीं।