bihar Crime - पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध के घर पर पुलिस ने की छापेमारी, पैसा और हथियार बरामद
bihar Crime - पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध युवक के घर से पुलिस ने छापेमारी में लाखों रुपए कैश के साथ हथियार जब्त किए हैं। जिसके बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Vaishali - जिला के सराय थाना की पुलिस ने पटना एयरपोर्ट थाना की मदद से सिसौनी प्रबोधी गांव स्थित एक घर में छापेमारी पिस्तौल और नगद करीब पांच लाख दो हजार रुपए के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी बीते दिनों पटना एयरपोर्ट पर गृह मंत्रालय के अधिकारी बनकर घूम रहे शिवम कुमार के घर पर हुई है।
जिसके बाद आद गिरफ्तार किए गए व्यक्ति स्थानीय धर्मदेव ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार शर्मा के घर पुलिस ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संतोष के घर से नगद पांच लाख दो हजार रुपए, एक पिस्टल, काला रंग का राइफल जैसा हथियार एवं देसी बंदूक की एयर गन जैसा बरामद किया है।
इस मामले में पुलिस ने संतोष शर्मा और उसके पुत्र शिवम कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी।
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर पुलिस ने शिवम कुमार को गृह मंत्रालय के फर्जी आई कार्ड एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया था। शिवम कुमार के पास से गृह मंत्रालय का फर्जी आई कार्ड मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया गया था।
बरामद मोबाइल में पाकिस्तानी झंडा लिए कई व्यक्ति का तस्वीर मिला था। उसके पास से मोटरसाइकिल की चाबी मिलट्री ग्रीन रंग काबैग, विभिन्न संगठनों के नाम से बनाए गए फर्जी प्रमाण पत्र इंडियन मुजाहुद्दीन जम्मू कश्मीर का उस पर जिक्र था।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार