Crime News:इश्क़ का काला चेहरा, शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, मुकदमा दर्ज

Crime News:मोहब्बत और धोखा की आड़ में गुनाह का कारोबार किस तरह गांव-गली तक फैला हुआ है। एक तरफ़ युवती का भरोसा टूटा, दूसरी तरफ़ समाज में फिर एक जातीय तनाव की चिंगारी भड़क सकती है।

:इश्क़ का काला चेहरा, शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, मुकदमा दर्ज- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News: 22 वर्षीय दलित युवती ने अपने ही गांव के दूसरे वर्ग के युवक पर दो साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले से इश्क़ और गुनाह का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 

युवती का आरोप है कि युवक ने पहले मोहब्बत के मीठे वादों में फँसाया, फिर शादी का झांसा देकर जिस्मानी रिश्ता बनाता रहा। लेकिन जब युवती ने निकाह/शादी की बात पक्की करने का दबाव बनाया, तो आरोपी ने अचानक मुकर कर इंकार कर दिया।

युवती का कहना है कि आरोपी न सिर्फ़ इनकार कर बैठा, बल्कि उसे धमकी देने लगा कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।परेशान युवती शनिवार शाम परिजनों के साथ जेठवारा थाने पहुँची और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।शादी का झांसा देकर दो साल तक शोषण, शादी से इनकार और जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला दो अलग-अलग वर्गों से जुड़ा होने के कारण पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है।युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई होगी।

ये घटना एक बार फिर साबित करती है कि मोहब्बत और धोखा की आड़ में गुनाह का कारोबार किस तरह गांव-गली तक फैला हुआ है। एक तरफ़ युवती का भरोसा टूटा, दूसरी तरफ़ समाज में फिर एक जातीय तनाव की चिंगारी भड़क सकती है। अब देखना ये है कि पुलिस की पकड़ कब तक आरोपी तक पहुँचती है और पीड़िता को कब न्याय मिलता है।