ISI spy arrested: ISI जासूसी रैकेट का भंडाफोड़, सेना की गोपनीय जानकारी लीक करने वाले दो गिरफ्तार,सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ISI spy arrested:सेना की गोपनीय जानकारी लीक करने वाले दो जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। ...

ISI spy arrested
ISI जासूसी रैकेट का भंडाफोड़- फोटो : Meta

ISI spy arrested: पंजाब पुलिस ने एक बड़े जासूसी कांड का पर्दाफाश कर सनसनी मचा दी है। अमृतसर में सेना की गोपनीय जानकारी लीक करने वाले दो जासूसों, पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह, को गिरफ्तार किया गया है। इनके तार सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने का खुलासा हुआ है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया। 

सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने सेना की छावनियों और एयरबेस की संवेदनशील तस्वीरें और जानकारी दुश्मन देश को भेजी थीं। जांच में पता चला कि दोनों का कनेक्शन जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी से भी है, जो इस नेटवर्क का अहम कड़ी हो सकता है। यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा है, जिसने ISI के खतरनाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और गहन पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में जांच जारी है। इस खुलासे ने देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और ISI की भारत विरोधी साजिशों को एक बार फिर बेनकाब किया है।

पंजाब पुलिस की इस कामयाबी की देशभर में सराहना हो रही है, लेकिन यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर इतना बड़ा जासूसी नेटवर्क इतने समय तक कैसे सक्रिय रहा? जांच एजेंसियां अब इस कांड की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी हैं ताकि भविष्य में ऐसी साजिशों को रोका जा सके।