बीएलओ पर जानलेवा हमला, सरकारी ड्यूटी निभा रहे कर्मी को धारदार हथियार से किया लहूलुहान
मतदाता पुनरीक्षण का काम कर लौट रहे बीएलओ पर दबंगों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया।....
Purniya: ज़िले से लोकतंत्र पर सीधा हमला करने वाली बड़ी घटना सामने आई है। सरसी थाना क्षेत्र के इख्तियारपुर गांव में शुक्रवार की शाम मतदाता पुनरीक्षण का काम कर लौट रहे बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) मो. इम्तियाज पर दबंगों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया।हमलावरों ने इम्तियाज को धारदार हथियार और बांस से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
घायल बीएलओ इम्तियाज ने बताया कि वे इख्तियारपुर मध्य विद्यालय में सरकारी शिक्षक हैं और पिछले पांच साल से बीएलओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान लगातार 20 दिनों से गांव के ही रहने वाले फहद, आवेश, अशद, जुबेर सहित अन्य लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
उन्होंने कई बार सरसी थाना में लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई।जैसे ही इम्तियाज कागज वितरण का काम पूरा कर घर लौट रहे थे, हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे।उन्होंने अचानक हमला कर दिया।
बीएलओ को पीटने के साथ-साथ सरकारी मोबाइल और कागज़ भी छीन लिए।बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी द्राक्षा प्रवीण और चाचा मो. आरिफ को भी हमलावरों ने पीटा।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों के घर छापेमारी की, लेकिन सभी आरोपी फरार हो चुके थे।
सरसी थाना के अपर थानाध्यक्ष भरत पासवान ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- अंकित कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    