Bihar Crime: बाइक की डिक्की से उचक्के ने उड़ाए 50 हजार, सीसीटीवी में कैद वारदात

Bihar Crime:एक उचक्का बाइक के पास आया और चालाकी से डिक्की खोलकर पैसों का थैला ले भागा।

बाइक की डिक्की से उचक्के ने उड़ाए 50 हजार- फोटो : reporter

Bihar Crime: रोहतास के नासरीगंज क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात हुई है। कछवा थाना क्षेत्र में तैनात चौकीदार राजेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ जितिया पर्व पर आभूषण की दुकान से खरीदारी करने पहुंचे थे।

राजेंद्र सिंह ने एसबीआई से 50 हजार रुपए निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रखे। जब वे दुकान के अंदर खरीदारी में व्यस्त थे, तभी एक उचक्का बाइक के पास आया और चालाकी से डिक्की खोलकर पैसों का थैला ले भागा।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह चोर ने पैसों की थैली उठाई और फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही नासरीगंज थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

स्थानीय लोग इस वारदात से सुनियोजित चोरी और सुरक्षा की कमी पर चिंता जताते हुए कह रहे हैं कि बाइक की डिक्की में रखे पैसों को सुरक्षित रखना अब एक बड़ा खतरा बन गया है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार