लाल क़िला मेट्रो के पास कार में ब्लास्ट में बिहार के युवक ने गंवाई जान, अब तक 12 की मौत

दिल्ली ब्लॉस्ट में बिहार के समस्तीपुर का 22 वर्षीय पंकज सहनी भी काल के गाल में समा गया. ..

दिल्ली ब्लॉस्ट में बिहार के युवक ने गंवाई जान- फोटो : reporter

Delhi blast:  दिल्ली की फ़िज़ाओं में सोमवार की शाम ख़ामोशी नहीं, बल्कि दहशत की आवाज़ गूँज उठी. लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफ़िक सिग्नल पर रेंगती हुई एक कार में ऐसा ज़बरदस्त धमाका हुआ कि लोगों के होश उड़ गए. इसी हादसे में बिहार के समस्तीपुर का 22 वर्षीय पंकज सहनी भी काल के गाल में समा गया. पेशे से कैब ड्राइवर पंकज अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने स्टेशन की तरफ़ जा रहे थे. क़िस्मत की ऐसी मार कि जैसे ही कार लाल क़िला सिग्नल के पास पहुँची, अचानक बारूदी धमाका हुआ और पंकज की जान वहीं चली गई. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि हादसे से ठीक कुछ देर पहले शाम लगभग 4:30 बजे पंकज की अपने दादा से आख़िरी बार बात हुई थीकिसे पता था कि वही बातचीत आख़िरी बन जाएगी.

देखते ही देखते सड़क पर ख़ौफ़नाक मंजर बन गया टूटते शीशे, बिखरे पुर्ज़े, घायल लोगों की चीख-पुकार और चारों तरफ़ धुआं. इस धमाके की ज़द में आए तीन और ज़िंदगियाँ आज सुबह दम तोड़ चुकी हैं, और मरने वालों की कुल संख्या 12 तक पहुँच गई है. पुलिस और एटीएस की टीम इस पूरे मामले को हाई-प्रोफ़ाइल ब्लास्ट मानकर तफ़्तीश में जुट गई है.

धमाके के बाद पुलिस ने पूरा इलाक़ा सील कर दिया. बम स्क्वाड, फ़ॉरेंसिक टीम, ड्रोन सर्विलांस सब लगा दिया गया है. जांच एजेंसियों को शक है कि कार में इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस  लगाया गया था. अब यह पता लगाने की कोशिश है कि यह आतंकी साज़िश थी या किसी गैंग का टारगेटेड ब्लास्ट.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिल दहला देने वाली वारदात पर गहरा शोक जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ की.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम घटना की हर एंगल से जांच कर रहे हैं. अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वो शहर में छिपे हों या सरहद पार. हमारी टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है.

कार में धमाका, 12 मौतें, शक़ के साए, जांच की आहट और लोगों के दिल में बैठा डर राजधानी एक बार फिर ख़ौफ़ की ज़ंजीरों में क़ैद है.