Land dispute murder -जमीन विवाद में ताड़तोड़ फायरिंग: बीच-बचाव करने गए मजदूर की गोली लगने से मौत, भारी मात्रा में हथियार बरामद, इलाके में तनाव

Land dispute murder - सासाराम के नासरीगंज में जमीन विवाद में चली गोलियों से एक, मजदूर अरविंद सिंह की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने 3 कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए, 6 लोग हिरासत में। गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Sasaram - बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला अतमी गांव में शनिवार को जमीन के टुकड़े के लिए दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर गोलियां चलने लगीं। इस गोलीबारी की चपेट में आने से बीच-बचाव कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है।

खेत जोतने को लेकर शुरू हुआ विवाद, रणक्षेत्र बना गांव

जानकारी के अनुसार, लाला अतमी गांव में लाल बाबू सिंह, हजारी सिंह, कामेश्वर सिंह का दूसरे पक्ष उमेश मास्टर, मिथिलेश कुमार और अरुण कुमार के साथ कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को जब एक पक्ष ट्रैक्टर लेकर गेहूं की बुआई के लिए खेत की जुताई करने पहुंचा, तो दूसरा पक्ष हथियारों के साथ वहां आ धमका। देखते ही देखते बहसबाजी खूनी संघर्ष में बदल गई और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।

निर्दोष मजदूर की गई जान, इलाज के दौरान तोड़ा दम

फायरिंग के दौरान खेत में मजदूरी करने पहुंचा अरविंद कुमार सिंह (पिता- कमल कुमार सिंह) बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगा। इसी बीच एक गोली सीधे अरविंद को जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जख्म इतने गहरे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अरविंद की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 कट्टा और 10 कारतूस बरामद

घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से 3 देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस और 6 खोखा बरामद किया है। पुलिस ने गांव में छापेमारी कर 6 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे सघन पूछताछ की जा रही है।

एएसपी का बयान: गांव में पुलिस कैंप, स्थिति नियंत्रण में

मामले की गंभीरता को देखते हुए बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि गांव में फिलहाल पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा संघर्ष न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

रिपोर्ट - रंजन कुमार