Crime News: चोर होने के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या, कॉलोनी गार्ड्स की भूमिका पर उठे सवाल
Crime News: एक निर्माणाधीन कॉलोनी में मंगलवार की सुबह एक युवक की बेरहमी से हत्या की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, कॉलोनी के गार्ड्स ने सोमवार की रात चोरी की आशंका के चलते तीन युवकों में से एक को पकड़ लिया था। घटना स्थल पर युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र की घटना है।
घटना की जानकारी कॉलोनी गार्ड्स ने पुलिस को सुबह दी। मौके पर पहुंचे सीओ ज्योति यादव और कोतवाल राकेश कुमार ने शव को खंभे से खोलकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों और कॉलोनी के कर्मचारियों के अनुसार, युवक संभवत: चोरी के इरादे से कॉलोनी में घुसा था। गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और इतनी बेरहमी से पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कॉलोनी गार्ड्स और मालिक की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में सुरक्षा की जिम्मेदारी खानपुर गांव निवासी कुल्लू और राईखेड़ा गांव निवासी दिनेश कुमार को दी गई थी। इनमें से एक गार्ड अब फरार बताया जा रहा है, जबकि दूसरे गार्ड और कॉलोनी मालिक कुणाल से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर फॉरेंसिक जांच और छानबीन की। शव पर कई जगह गहरे चोटों के निशान पाए गए, और खून बहा हुआ था। जयपुरिया स्कूल के पास स्थित श्याम वाटिका कॉलोनी में निर्माण कार्य चल रहा है, जहां यह दर्दनाक घटना घटी।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि घटना शक और गुस्से के चलते उकसाने वाली स्थिति बन गई थी। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फरार गार्ड की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। अधिकारियों ने कहा कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि किसी ने जानबूझकर युवक की हत्या की या हादसा चोरी पकड़ने के क्रम में हुआ।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और घटना में शामिल सभी पक्षों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।