बिहार लहूलुहान, खूनी खेल का खुलेआम तांडव , माता जानकी की धरती पर 5 माह में 33 कत्ल!
Bihar Crime: बिहार में जुर्म का ग्राफ बेतहाशा बढ़ रहा है। शहर से लेकर गांव तक, हर तरफ लूट, हत्या, रेप और दबंगई का खुलेआम तांडव जारी है। ...
Bihar Crime: बिहार में जुर्म का ग्राफ बेतहाशा बढ़ रहा है। शहर से लेकर गांव तक, हर तरफ लूट, हत्या, रेप और दबंगई का खुलेआम तांडव जारी है। आलम यह है कि खौफ का ऐसा माहौल बन गया है कि लोग घरों से निकलने में भी हजार बार सोच रहे हैं। 'सुशासन बाबू' नीतीश कुमार की सरकार पर उंगलियां उठ रही हैं और जनता खुलकर सवाल कर रही है।
पूरा बिहार आपराधिक घटनाओं के कारण भयाक्रांत है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
सीतामढ़ी जिला, जिसे माता जानकी की धरती कहा जाता है, वहां के हालात भी नाकाबिले-बर्दाश्त हैं। बीते पांच महीनों में यहां 33 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इसी अवधि में लूट की 29 वारदातों को अंजाम दिया गया, जबकि रेप की 9 घटनाएं सामने आई हैं।
पुलिस की अपनी रिपोर्ट ही कानून व्यवस्था की पूरी पोल खोल रही है। जनवरी से मई 2025 तक जिले में हत्या की 33 घटनाएं हुई हैं, जिसमें लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मार्च में सबसे ज्यादा 9 हत्याएं हुईं, जबकि अप्रैल और मई में आठ-आठ, फरवरी में छह और जनवरी में दो वारदातें हुईं।
लूट की 29 घटनाओं में जनवरी में सबसे ज्यादा 9 वारदातें दर्ज की गईं, जबकि फरवरी में चार, मार्च में पांच और अप्रैल-मई में आठ-आठ घटनाएं हुईं। बलात्कार के मामलों में अप्रैल में सबसे ज्यादा तीन घटनाएं हुईं, वहीं जनवरी, मार्च और मई में दो-दो घटनाएं दर्ज की गईं।
सवाल है आखिर कब थमेगा बिहार में जुर्म का ये खूनी खेल?