Bihar Crime: ट्रैक्टर बना मौत की मशीन! 8 साल के रेहान का रोटावेटर में कत्ल, ड्राइवर ने लाश के टुकड़े कर खेत में किया दफन

Bihar Crime:एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके की रूह कंपा दी। खेत जोतने का मामूली काम कुछ ही मिनटों में खून से सराबोर खौफनाक हादसे में बदल गया।

8 साल के रेहान का रोटावेटर में कत्ल- फोटो : social Media

Bihar Crime:एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके की रूह कंपा दी। खेत जोतने का मामूली काम कुछ ही मिनटों में खून से सराबोर खौफनाक हादसे में बदल गया। सीतामढ़ी के बेलसंड नगर पंचायत, वार्ड-7 के रमना बाज़ार निवासी मोहम्मद तस्लीम के पोते, 8 वर्षीय रेहान की मौत रोटावेटर की चपेट में आने से हो गई और इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव की आंखें नम और दिल पत्थर बना दिए।

जानकारी के मुताबिक, मो. तस्लीम ने अपने आम के बगीचे के पास खेत जोतवाने के लिए ट्रैक्टर चालक छोटे उर्फ़ मुमताज़ और उसके भतीजे मो. खालिद रज़ा को बुलाया था। मासूम रेहान उसी ट्रैक्टर पर बैठा था, शायद खेत देख कर खुश, शायद मशीन से उत्साहित। लेकिन कुछ ही देर बाद वह रोटावेटर में फंस गया। तेज़ धार वाले ब्लेड्स ने उसे मौके पर ही मौत के मुंह में धकेल दिया।

लेकिन इससे भी ज्यादा दिल दहला देने वाला सच ये है कि हादसे के बाद ड्राइवर ने घबराहट में खेत को समतल करना शुरू कर दिया। मिट्टी का ढेर उठता रहा और रेहान का मासूम जिस्म उसी मिट्टी के नीचे दबता चला गया। उसके शव के टुकड़ों को छिपाकर वह फरार हो गया।

जब रेहान घर नहीं लौटा, परिवार ने हर जगह खोजबीन शुरू की। रात कटी बेचैनी में और सुबह की रोशनी लेकर आई एक भयावह सच्चाई। घर के सामने वाले खेत में बच्चे के शरीर का एक हिस्सा दिखाई दिया। इसके बाद पूरी जमीन को खोदा गया और वहीं मिट्टी से रेहान के अन्य हिस्से भी बरामद हुए। यह दृश्य देख परिवार चीखते-गिरते बदहवास हो उठा। पूरा गांव इस दर्दनाक सच्चाई से सन्न रह गया।

सूचना मिलते ही बेलसंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे की दादी मोमिना खातून ने ट्रैक्टर चालक छोटे उर्फ मुमताज और उसके भतीजे मो. खालिद रज़ा पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह ने बताया कि त्वरित कार्रवाई में मो. खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुमताज़ की तलाश जारी है। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है—क्या ये सिर्फ हादसा था, या इसे हादसा दिखाने की कोशिश?

रेहान की मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। हर घर में खामोशी है, हर आंख नम है, और हर दिल में सवाल—एक मासूम की इस बेरहमी से मौत का गुनहगार आखिर कौन? परिवार शासन-प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है।रोटावेटर की भनभनाहट के साथ जो खेत हरा होना था, वहाँ आज सिर्फ़ खून, खामोशी और मातम की गंध है।