Patna Police: पटना में पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल, इलाके में भारी बवाल
Patna Police:पटना में बवाल के बाद दो तीन थानों की अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में दोबारा कड़ी छापेमारी शुरू कर दी।...
Patna Police: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित यारपुर डोमखाना में सोमवार देर रात पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम पर अचानक हमला कर दिया गया। इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब की खरीद–फरोख्त की सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की योजना बनाई गई। रात होते ही टीम ने गुप्त रूप से इलाके में दबिश दी और दो शराब धंधेबाजों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही देसी शराब की कई बोतलें भी बरामद हुईं।
कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी होते ही जब टीम वापस लौटने लगी, तभी स्थानीय उपद्रवियों की भीड़ अचानक इकट्ठा हो गई। भीड़ ने गिरफ्तार तस्करों को छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस के रोकने पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला उग्र रूप लेकर भीड़ ने पुलिस और उत्पाद टीम को चारों तरफ से घेर लिया।
पहले धक्का-मुक्की हुई, उसके बाद उपद्रवियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। पथराव में 3–4 पुलिसकर्मी हल्के रूप से ज़ख्मी हो गए। इतना ही नहीं, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर भी टूट-फूट की और उसे नुकसान पहुंचाया। हालात बिगड़ने पर टीम कुछ देर के लिए पीछे हट गई और रणनीति बदलकर स्थिति को नियंत्रित करने की तैयारी की।
कुछ ही देर बाद दो तीन थानों की अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में दोबारा कड़ी छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस की सख्ती देखते ही कई उपद्रवी घर–गली से भाग खड़े हुए, लेकिन देर रात की कार्रवाई में पुलिस ने दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम पर हमला हुआ था और दो शराब तस्कर पहले ही पकड़ लिए गए हैं। पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जांच और रेड की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यारपुर डोमखाना में लंबे समय से अवैध शराब का संगठित नेटवर्क सक्रिय है। कई बार कार्रवाई के बावजूद ये धंधेबाज दोबारा सक्रिय हो जाते हैं, जिससे साफ है कि इस पूरे खेल में असामाजिक तत्वों का मजबूत गिरोह काम कर रहा है। फिलहाल, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पुलिस पूरी मुस्तैदी से स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।