bihar crime - आर्मी जवान के घर समेत दो जगह चोरी, 25 लाख का जेवर और सामान ले गए चोर, पुलिस जांच में जुटी

bihar crime - नवादा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बीती रात नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने आर्मी जवान के घर सहित दो घरों में सेंधमारी की और लगभग 25 लाख के कीमती गहने और सामान लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

bihar crime - आर्मी जवान के घर समेत दो जगह चोरी, 25 लाख का जेवर और सामान ले गए चोर, पुलिस जांच में जुटी
आर्मी जवान के घर में चोरी- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - बिहार के नवादा जिले में चोरों ने एक आर्मी जवान समेत दो घरों को निशाना बनाया है। नगर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में हुई इस वारदात में चोरों ने परिवार के सोते रहने के दौरान घरों से लाखों की चोरी कर ली।

मनोरथ कुमार और सत्येंद्र कुमार के घरों में हुई चोरी की घटना में आर्मी जवान के घर से करीब 22 लाख रुपए के जेवर और कीमती सामान चोरी हुए हैं। जवान ने बताया कि चोरों ने उनकी शादी के जेवर और अन्य खरीदे गए सोने के आभूषण चुरा लिए। वहीं, पड़ोसी पिंटू कुमार के घर से लगभग 3 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है। चोरों ने घरों में ऊपरी कमरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब परिवार के सदस्यों को टूटे ताले दिखे, तब चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 मास्टरमाइंड की तलाश

हाल ही में नवादा पुलिस ने एक बड़े चोरी के मामले का खुलासा किया था। लेकिन उस मामले का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है। माना जा रहा है कि यह वारदात भी उसी गिरोह की हो सकती है। पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है। मनोरथ कुमार और सत्येंद्र कुमार निराला के द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि जिस हिसाब से चोरी की गई है,  इसके बाद घर के लोग भी यह सच में पड़ गए थे इतना मजबूत ताला को लोग कैसे तोड़ सकते हैं। 

इधर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा पूरे मामला की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस मामला का उद्वेदन के लिए पुलिस टीम गठन किया गया और छापामारी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी यह दावा नवादा पुलिस के द्वारा की गई है।

report - aman sinha

Editor's Picks