2 करोड़ की लूट में पुलिस लाइन में तैनात 2 सिपाही गिरफ्तार
वैन से 2 करोड़ रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने दो सिपाहियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया. इस वारदात में मास्टरमाइंड पहले ही ढेर किया जा चुका है.
DESK : एक वैन से 2 करोड़ रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस वारदात में शामिल दो सिपाहियों समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस लूट का मास्टरमाइंड पुलिस एनकाउंटर में पहले ही मारा जा चुका है।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने जानकारी दी कि लूट के मामले की जांच में दो पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों पुलिसकर्मी आगरा पुलिस लाइन में तैनात थे।
पुलिसकर्मियों की भूमिका
जांच के अनुसार, दोनों सिपाहियों को लूट की वारदात की पहले से जानकारी थी। उन्होंने बदमाशों को पुलिस कार्रवाई की जानकारी देने की डील की थी और इसके बदले में दिल्ली जाकर बदमाशों से पैसे लिए थे। सिपाही अंकुर प्रताप सिंह को मंगलवार (7 अक्टूबर) को नेशनल हाईवे स्थित रूपसपुर के पास एक ढाबे से पकड़ा गया। दूसरे आरक्षी मनोज को बुधवार को बिलटीगढ़ अंडरपास से गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 5-5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की जा चुकी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस वारदात के मास्टरमाइंड नरेश को लेकर घटनास्थल पर जा रही थी, इस दौरान पेट दर्द का बहाना बनाकर वह फरार हो गया था.
5 अक्टूबर को पुलिस ने नरेश को एनकाउंटर में मार गिराया था. उस पर पचास हजार रुपये का इनाम था. कार्रवाई के दौरान एएसपी देहात अनुज चौधरी के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगने से वह बाल-बाल बचे. एक एसएचओ बदमाश की गोली लगने से घायल हो गए थे.
ऐसे हुई थी लूट
यह बड़ी लूट 30 सितंबर को मक्खनपुर थाना क्षेत्र में घुनपई गांव के पास हुई थी। गुजरात की जीके कंपनी की एक वैन कैश लेकर जा रही थी, तभी बदमाशों ने चालक पर हमला कर दो करोड़ रुपये लूट लिए थे।
पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ बदमाशों—नरेश, तुषार, दुष्यंत, अक्षय, आशीष, मोनू उर्फ मिलाप और दो सिपाहियों—को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी भी बरामद कर ली है।
मास्टरमाइंड का एनकाउंटर
लूट का मास्टरमाइंड नरेश (जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था) को पुलिस ने 5 अक्टूबर को एक एनकाउंटर में मार गिराया था। दरअसल, गिरफ्तारी के बाद पुलिस जब नरेश को घटनास्थल पर ले जा रही थी, तो वह पेट दर्द का बहाना बनाकर फरार हो गया था। एनकाउंटर के दौरान एएसपी देहात अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि एक एसएचओ घायल हो गए थे।