School Crime News: गुरु जी मासूमों को दिखाता था अश्लील फिल्में, शिक्षा के मंदिर में हवस के खेल का खुलासा, नापाक करतूत से मचा हड़कंप
School Crime News: शिक्षा के मंदिर से एक ऐसी खौफनाक और शर्मनाक वारदात सामने आई है, जिसने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते की धज्जियां उड़ा दी हैं।...
School Crime News: शिक्षा के मंदिर से एक ऐसी खौफनाक और शर्मनाक वारदात सामने आई है, जिसने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते की धज्जियां उड़ा दी हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेलघाट इलाके के एक सरकारी स्कूल में शिक्षा देने वाले 56 वर्षीय शिक्षक नवल किशोर ने अपनी घिनौनी हरकतों से इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। जिस उस्ताद को बच्चों का भविष्य संवारना था, वही मासूमों की अस्मत और उनके जहन से खिलवाड़ कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिक्षक चौथी और पांचवीं कक्षा की बच्चियों को अपना निशाना बनाता था। वह बेहद शातिराना तरीके से बच्चों को होमवर्क चेक करने के बहाने अपने करीब बुलाता था। जब मासूम बच्चियां उसके पास जातीं, तो वह उन्हें अपने मोबाइल पर फूहड़ और अश्लील (न्यूड) वीडियो दिखाने लगता। इतना ही नहीं, आरोपी शिक्षक मासूमों के साथ 'बैड टच' यानी गंदी हरकतें भी करता था।
हैरत की बात यह है कि जब भी कोई बच्ची इस बदतमीजी का विरोध करती, तो वह दरिंदा उन्हें बुरी तरह मारता-पीटता और डराता था। जुल्म की इस दास्तां से डरी-सहमी बच्चियां लंबे समय तक खामोश रहीं। लेकिन जब बर्दाश्त की हद पार हो गई, तो बच्चियों ने अपनी आपबीती माता-पिता को सुनाई। मासूमों के अल्फाज सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
शिकायत मिलते ही बेलघाट थाना पुलिस ने फौरन सख्ती दिखाई और मुल्जिम नवल किशोर को दबोच लिया। तफ्तीश में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले भी इस तरह की नासूर हरकतों में लिप्त रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन का कहना है कि ज्ञान के मंदिर में ऐसी नापाक हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।"
इस वाकये के बाद पूरे इलाके में भारी गुस्सा और आक्रोश है। लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे 'भेड़िये' को समाज में रहने का कोई हक नहीं है, जिसने रूह को कंपा देने वाला गुनाह किया है।