Bihar Crime:बिहार में फिर खून-खराबा, दुकानदार से कहासुनी पर चली गोली, युवक लहूलुहान

Bihar Crime: बिहार में एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दुकानदार से सामान लेने को लेकर हुई कहासुनी इस कदर बिगड़ी कि बदमाशों ने बीच बाजार फायरिंग कर दी।

बिहार में फिर खून-खराबा- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दुकानदार से सामान लेने को लेकर हुई कहासुनी इस कदर बिगड़ी कि बदमाशों ने बीच बाजार फायरिंग कर दी। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजान पीर चौक सोमवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशतजदा हो उठा। 

मिली जानकारी के मुताबिक अंजान पीर चौक निवासी सुनील कुमार उर्फ लालू, स्वर्गीय विजय साह का बेटा, दुकान पर पानी लेने पहुंचा था। भीड़-भाड़ और धक्का-मुक्की के बीच उसकी दुकानदार से कहा-सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दुकानदार ने अपने पुत्र और आधा दर्जन हथियारबंद साथियों को मौके पर बुला लिया। देखते ही देखते हंगामा शुरू हुआ और बदमाशों ने पिस्तौल से गोलियां दाग दीं।

एक गोली सीधा लालू की गर्दन को चीरती हुई निकल गई। खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जोहरी बाजार स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं विशाल कुमार नामक युवक को पिस्तौल की बट से ताबड़तोड़ वार कर सिर फोड़ दिया गया। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

गोलियों की गूंज से पूरा इलाका सहम उठा। घटना की खबर मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार और एसआई राहुल कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद अंजान पीर चौक और आसपास के मोहल्लों में तनाव पसरा हुआ है। लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि "बाजार में दबंगई अब खुलेआम है, मामूली तकरार पर खून-खराबा आम हो चुका है।" पुलिस की सख्ती और कार्रवाई पर अब पूरे इलाके की निगाहें टिकी हैं।

रिपोर्ट-ऋषभ कुमार