Bihar Crime: आभूषण दुकानदार की पिट-पिटकर हत्या, दोस्त की हालत गंभीर, घात लगाकर दिया गया वारदात को अंजाम

Bihar Crime:अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर आभूषण दुकानदार और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में आभूषण दुकानदार हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई...

आभूषण दुकानदार की पिट-पिटकर हत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime:अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर आभूषण दुकानदार और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में आभूषण दुकानदार हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।  देर रात  वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आई है। 

घटना वैशाली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, हिमांशु दाउदनगर का निवासी था और चकलहलाद स्थित अपनी दुकान बंद कर प्रिंस के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी राजद नेता अजय कुशवाहा के घर से थोड़ी दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

हमलावरों ने हिमांशु को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। जबकि प्रिंस किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, हालांकि उसके साथ भी मारपीट की गई और वह जख्मी हो गया।

वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल हिमांशु को तुरंत वैशाली पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल हमले का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार