Bihar Police Attack: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में तस्करों ने किया खाकी पर हमला, पुलिस ने जान बचाने के लिए की हवाई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल, इलाके में हड़कंप
Bihar Police Attack:बिहार में कानून को खुलेआम ललकारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।...
Bihar Police Attack:बिहार में कानून को खुलेआम ललकारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब कारोबारी को दबोचने गई पुलिस टीम पर माफियाओं की भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। हालात ऐसे बिगड़े कि खाकी को अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसने इलाके में खलबली मचा दी है। घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है, हालांकि उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना वैशाली जिले के राघोपुर के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी गांव की है। परसो देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब महिला शराब कारोबारी को पकड़ने पहुंची, तभी पहले से घात लगाए बैठे उसके समर्थकों ने पुलिस को घेर लिया। देखते ही देखते दर्जनों लोग लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर लेकर खाकी पर टूट पड़े।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह उग्र भीड़ पुलिस टीम को चारों तरफ से घेरकर हमला कर रही है। एक पुलिस अधिकारी हाथ में पिस्टल लेकर जान बचाने की कोशिश करता दिख रहा है, जबकि चारों ओर से शोर, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हो रही है। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की, तब जाकर माफियाओं के हौसले पस्त पड़े।
इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट आई थी, जिसका इलाज कराया गया है और वह अब ठीक है। उन्होंने साफ किया कि फायरिंग केवल चेतावनी के तौर पर की गई, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पुलिस ने मौके से महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया।
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है और वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर खंगाला जा रहा है।
बहरहाल, राघोपुर की इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि शराबबंदी वाले राज्य में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद कैसे हैं कि वे खाकी पर भी हमला करने से नहीं चूकते। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार