Aiims in Darbhanga: रंग लाया भगीरथ प्रयास- दरभंगा एम्स का शिलान्यास कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक...पूरे प्रमंडल से जनता की होगी स्वतः भागीदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. 13 नवंबर को दरभंगा में प्रस्तावित सूबे के दूसरे एम्स का शिलान्यास करेंगे. उत्तर बिहार के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक होगा, जब पीएम-सीएम मिथिलांचल में एम्स का शिलान्यास करेंगे.
Bihar News: बुधवार 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. वे दरभंगा में प्रस्तावित सूबे के दूसरे एम्स का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. दरभंगा में एम्स (AIIMS) का शिलान्यास एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। इस कार्यक्रम में पूरे मिथिलांचल से आम जनता की भागीदारी रहेगी, जो क्षेत्र के विकास के प्रति जनता के उत्साह और समर्थन को दर्शाता है। दरभंगा में एम्स की स्थापना में रास सांसद सह जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की भी बड़ी भूमिका रही है.
जनता दल (यू) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने इस अवसर को बिहार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, “दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए 188 एकड़ भूमि प्रदान की गई है, जिस पर 1264 करोड़ रुपये की लागत से इस आधुनिक चिकित्सा संस्थान का निर्माण किया जाएगा। यह राज्य में पटना के बाद दूसरा एम्स होगा, जो मिथिलांचल सहित पूरे बिहार के लिए चिकित्सा सेवा में नई ऊंचाइयों को छूने का मार्ग प्रशस्त करेगा।” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह योगदान मिथिलांचल के लिए एक नया विकास अध्याय खोलेगा। दरभंगा एम्स न केवल स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाएगा, बल्कि इस क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी प्रदान करेगा।”
जेडीयू महासचिव ने आगे कहा कि इस परियोजना में राज्य सभा सांसद और जनता दल (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का विशेष प्रयास रहा. उल्लेख करते हुए, रंजीत कुमार झा ने कहा कि मिथिला की पावन भूमि को गर्व है संजय कुमार झा पर, जिनके अथक प्रयासों से दरभंगा में एम्स और एयरपोर्ट की परिकल्पना साकार हुई है। यह प्रयास क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा, यातायात सुविधा और आर्थिक उन्नति के लिए एक नई दिशा स्थापित करेगा। जनता दल (यू) के महासचिव ने सभी मिथिलावासियों की ओर से संजय कुमार झा को उनके भागीरथी प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह अनमोल सौगात मिथिलांचल के भविष्य को उज्जवल दिशा देगी और क्षेत्र की जनता के विकास में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।”शिलान्यास समारोह को लेकर मिथिला के नेताओं और जनता में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। यह आयोजन मिथिला के गौरव, विकास और नई संभावनाओं का प्रतीक बनेगा।