Bihar Politics: पीएम मोदी से मिले बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, प्रधानमंत्री ने क्या कहा जानिए...

Bihar Politics: बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन ने पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात किया। उन्होंने पीएम मोदी से आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने भी नितिन नवीन पर भरोसा जताया। पढ़िए आगे...

पीएम मोदी से मिले नितिन नवीन - फोटो : News4nation

Bihar Politics: बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद से ही नितिन नवीन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी नितिन नवीन ने मुलाकात ही है। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी से मिलने के बाद नितिन नवीन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो भी साझा किया। वहीं पीएम मोदी ने भी अपने सोशल साइट पर नितिन नवीन के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की। साथ ही पीएम मोदी ने नितिन नवीन को खास सलाह भी दी और उनपर विश्वास जताया।  

पीएम मोदी से मिले नितिन नवीन 

नितिन नवीन ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, "राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के उपरांत आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक स्वरूप सिक्की कला से निर्मित पेंटिंग तथा भागलपुरी सिल्क पर मधुबनी आर्ट से सुसज्जित शाल भेंट की। प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य और सीखने का विषय रहा। उनसे मार्गदर्शन मेरे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। इसके लिए मैं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूँ"।

पीएम ने जताया भरोसा 

वहीं पीएम मोदी ने ट्विट कर लिखा कि, "बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन जी से मुलाकात की। उन्हें उनकी नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई दी और ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि उनका संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव हमारी पार्टी के लिए एक बड़ी पूंजी साबित होगा, क्योंकि हम सब मिलकर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे"।

नितिन नवीन की पहली आधिकारिक बैठक

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नितिन नवीन ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ अपनी पहली आधिकारिक बैठक की। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी संगठन को और मजबूत करने, आगामी कार्यक्रमों और रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, संयुक्त महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश समेत राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुनील बंसल, राधामोहन दास अग्रवाल, विनोद तावड़े, दुष्यंत गौतम और तरुण चुघ मौजूद रहे। भाजपा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बैठक में संगठनात्मक मुद्दों और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

23 दिसंबर को पटना में रोड शो 

बता दें कि, बीजेपी ने 14 दिसंबर को नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी। 15 दिसंबर को दिल्ली में नितिन नवीन ने अपना पदभार संभाला। वहीं अब पदभार संभालने के बाद नितिन नवीन 23 दिसंबर को पहली बार पटना पहुंचेंगे। पटना में उनका भव्य रोड शो प्रस्तावित है। यह रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, हाईकोर्ट और आयकर गोलंबर होते हुए मिलर हाई स्कूल मैदान तक पहुंचेगा। जहां भाजपा की ओर से उनका अभिनंदन किया जाएगा।