India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सैन्य बलों को मिली बड़ी सफलता, सात आतंकवादियों को मारा, रेंजर्स की चौकी भी नष्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात जारी है. इन सबके बीच सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सात आतंकियों को मार गिराया है.

India-Pakistan Tension- फोटो : news4nation

India-Pakistan Tension: सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार को कहा कि उसने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया है और रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है। यह घटना 8-9 मई की रात को सांबा सेक्टर में हुई, जब निगरानी ग्रिड द्वारा आतंकवादियों के एक "बड़े समूह" का पता लगाया गया।


बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घुसपैठ की कोशिश को पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से ढांढर चौकी से गोलीबारी का समर्थन प्राप्त था। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें कम से कम सात आतंकवादी मारे गए और ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचा। इसने उक्त चौकी के विनाश की एक थर्मल इमेजर क्लिप भी साझा की।


22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद दोनों देशों के बीच मौजूदा शत्रुता के मद्देनजर बल हाई अलर्ट पर है।


इस बीच जम्मू कश्मीर सहित पाकिस्तान से लगने वाले सीमाई इलाकों में पाकिस्तान की ओर नापाक हरकत का सिलसिला जारी है. हालांकि भारतीय सैन्य बलों  द्वारा पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम किया गया है.