Building collapsed: भारी बारिश के कारण ढही इमारत, चार लोगों की मौत, करीब एक दर्जन मलबे में दबे

Building collapsed: धूल भरी आंधी और भारी बारिश के कारण इमारत ढह जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे में करीब आठ से दस लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह दर्दनाक हादसा दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में हुई. शुक्रवार देर रात ढाई बजे 4 मंजिला बिल्डिंग ढह गई. पुलिस के मुताबिक, हादसे में 22 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए थे.
घटना की सूचना सुबह 3:02 बजे मिली। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), दमकलकर्मी और दिल्ली पुलिस की बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस ने आगे कहा कि वे इमारत के गिरने के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व जिला) संदीप लांबा ने कहा कि आठ से दस लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा, "एनडीआरएफ, पुलिस टीमों और डॉग स्क्वॉड की मदद से बचाव अभियान चल रहा है.
डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि विभाग को सुबह करीब 2:50 बजे एक आपातकालीन कॉल मिली। उन्होंने कहा, "हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पाया कि पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई है। बचाव कार्य जारी है।" कथित तौर पर चार मंजिला इमारत में 20 से 25 लोग रहते थे। बचाए गए आठ लोगों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.