कर्नल सोफिया ने बताया - पाकिस्तान के 4 एयरबेस तबाह, श्रीनगर से छलिया तक 26 स्थानों पाक के हमले की कोशिश नाकाम

पाकिस्तान के रावलपिंडी में नूर खान एयर बेस, शोरकोट में पीएएफ रफीकी एयर बेस, पीएएफ मुरीद एयर बेस, चकवाल और दक्षिणी पंजाब में रहीमयार खान एयरबेस भारतीय हमले की जद में आये हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुँचाने में भारतीय सेना सफल रही है.

India-Pakistan War : भारतीय सेना ने अपने पराक्रम और शौर्य को दिखाते हुए पिछले 24 घंटे के दौरान पाकिस्तान की ओर से किये गए सभी हमलों को नाकाम किया है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शनिवार को विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की साझा प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस को तबाह किया है. पकिस्ता को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. 


कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर और पंजाब में रिहायशी इलाकों पर हमले किये गए हैं. इसमें स्कुल परिसर और अस्पताल भी शामिल है. पाकिस्तानी सेना की आक्रामक हमला जारी है. उन्होंने भारी हथियारों से हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. सुरक्षाबलों ने अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया, फिर भी कुछ जगहों पर सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया. 


उन्होंने कहा कि पाक सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर आक्रामक कार्रवाई करते हुए उकसावे की कार्रवाई जारी रखी. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर ड्रोनों का इस्तेमाल कर हवाई घुसपैठ और भारी हथियारों से गोलीबारी फिर से शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने इन खतरों को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया। हालांकि, उधमपुर, पठानकोट में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर उपकरणों और कर्मियों को सीमित नुकसान हुआ.


उन्होंने कहा कि एक निंदनीय कृत्य में, नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था, जहां पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसरों पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि पाक ने श्रीनगर से छलिया तक 26 स्थानों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सुबह 1.40 बजे भारत पर मिसाइल से हमला किया.