Delhi Blast: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकी उमर के करीबी दोस्त डॉ. सज्जाद अहमद को हिरासत में लिया, अब तक 6 लोग गिरफ्तार
Delhi Blast:
Delhi Blast: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सोमवार को दिल्ली में भयंकर ब्लास्ट हुआ। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में धमाका हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी आतंकी उमर के दोस्त डॉ. सज्जाद अहमद को हिरासत में लिया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में छठी कार्रवाई
हिरासत में लिए गए डॉक्टर की पहचान डॉ. सज्जाद अहमद माला के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह इस मामले में की गई छठी कार्रवाई है। इससे पहले पुलिस ने उत्तर प्रदेश से पांचवें डॉक्टर को हिरासत में लिया था। जानकारी के मुताबिक, डॉ. सज्जाद अहमद माला गिरफ्तार किए गए डॉ. उमर के करीबी दोस्त हैं।
डॉ, सज्जाद को पुलिस ने हिरासत में लिया
नए सबूतों और सुरागों के आधार पर पुलिस ने यह कदम उठाया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ और भी लोगों से पूछताछ की जा सकती है। पुलिस टीमों ने डॉ. सज्जाद को पुलवामा से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बताया कि डॉ. सज्जाद का डॉ. उमर के साथ घनिष्ठ संबंध होना जांच की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. सज्जाद ने बत्रा मेडिकल कॉलेज, जम्मू से एमबीबीएस की पढ़ाई की है और हाल ही में अल फलाह में सीनियर रेजिडेंट के तौर पर कार्य करना शुरू किया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी। फिलहाल वो पुलिस की हिरासत में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।