चुनाव आयोग का चौंकाने वाला खुलासा, जदयू की राजनीतिक फंडिंग में 932% की भारी बढ़ोतरी

जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राजनीतिक फंडिंग को लेकर चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जहां पार्टी को पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 1.81 करोड़ रुपये का चंदा मिला था, वहीं 2024–25 में यह 932% की भारी बढ़ोतरी तक पहुंच गई है

चुनाव आयोग का चौंकाने वाला खुलासा, जदयू की राजनीतिक फंडिंग में 932% की भारी बढ़ोतरी- फोटो : NEWS 4 NATION

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू पर 'पैसों की बारिश' हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष में पार्टी को जहां मात्र 1.81 करोड़ रुपये का चंदा मिला था, वहीं इस साल यह राशि बढ़कर 18.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। महज एक साल के भीतर पार्टी की फंडिंग में लगभग 932 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है, जो पार्टी की मजबूत होती वित्तीय स्थिति और चुनावी वर्ष में बढ़ती सक्रियता को दर्शाता है।

हरिवंश ने दिया नीतीश कुमार से तीन गुना दान

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए व्यक्तिगत योगदान में एक दिलचस्प अंतर सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी को 1.25 लाख रुपये का चंदा दिया है। वहीं, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उनसे करीब तीन गुना अधिक, यानी 3.74 लाख रुपये का योगदान किया। पार्टी के बड़े नेताओं के इस व्यक्तिगत चंदे की राशि राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

इलेक्टोरल ट्रस्ट से आया फंडिंग का सबसे बड़ा हिस्सा

जेडीयू को मिले कुल 18.69 करोड़ रुपये के चंदे में सबसे प्रमुख भूमिका इलेक्टोरल ट्रस्टों की रही है। पार्टी के खजाने का एक बड़ा हिस्सा तीन प्रमुख ट्रस्टों से आया है: प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से 10 करोड़, प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 5 करोड़ और समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट एसोसिएशन से 2 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि जेडीयू की कुल फंडिंग का अधिकांश हिस्सा कॉर्पोरेट और संस्थागत स्रोतों से संचालित हो रहा है।

निजी कंपनियों का भी रहा अहम योगदान

इलेक्टोरल ट्रस्ट के अलावा कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर की निजी कंपनियों ने भी जेडीयू को लाखों रुपये का चंदा दिया है। इनमें अनमोल इंडस्ट्रीज ने 15 लाख, सोना बिस्किट्स और उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज ने 10-10 लाख, तथा नटराज आयरन एंड इंडस्ट्रीज ने 5 लाख रुपये का योगदान दिया। इन कंपनियों के माध्यम से पार्टी को कुल 40 लाख रुपये से अधिक की राशि मिली। आंकड़ों से साफ है कि चुनावी वर्ष में जेडीयू को विभिन्न औद्योगिक घरानों से भी भरपूर सहयोग मिला है।