Building Collapse: गहरी नींद में सोये थे लोग तभी अचानक भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, 4 की मौत, कई के दबे होने की आशंका, मची चीत्कार
Building Collapse: लोग गहरी नींद में सोये थे तभी अचानक 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई लोग जब तक कुछ समझ पाते वो मलबे के नीचे दब चुके थे। अब तक 4 लोगों का शव बरामद किया गया है। राहत बचाव कार्य जारी है....

Building Collapse: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। जहां एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के इमारत के नीचे दबे होने की आशंका है। पूरा मामला शक्ति विहार में स्थित एक चार मंजिला इमारत से जुड़ा है। जो सुबह करीब 3 बजे अचानक भरभराकर गिर गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चांदनी, दानिश, रेशमा और नावेद के रूप में की गई है।
4 लोगों की मौत कई लापता
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अब तक मलबे से 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, हालांकि 8 से 10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड, दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं। एडिशनल डीसीपी (उत्तर-पूर्वी दिल्ली) संदीप लांबा ने बताया कि 'घटना सुबह करीब तीन बजे घटी। यह एक चार मंजिला इमारत थी, जिसमें 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। दुर्भाग्यवश, इनमें से चार की मौत हो गई है। अभी भी 8-10 लोगों के फंसे होने की संभावना है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।'
तीन परिवारों का था आशियाना
जानकारी के अनुसार, इमारत के भूतल पर एक दुकान थी और ऊपर के दो मंजिलों पर तीन परिवार रहते थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 'यहां दो पुरुष, दो बहुएं और उनके कुल छह बच्चे रहते थे। कई किराएदार भी थे। अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।' स्थानीय लोगों के अनुसार अधिकांश लोग गहरी नींद में थे जब यह हादसा हुआ। कुछ लोग खुद बाहर निकल आए, जबकि अन्य मलबे में फंस गए। स्थानीय नागरिक भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं, और मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल इमारत गिरने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि इमारत की मज़बूती को लेकर लापरवाही बरती गई हो सकती है। घटना को लेकर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। स्थानीय प्रशासन लोगों से संयम बरतने और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग करने की अपील कर रहा है।