Crime News: प्रेमी ने कर दिए प्रेमिका के टुकड़े-टुकड़े, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई ये वजह

Crime News:एक बस ड्राइवर ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव के टुकड़े नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग इलाक़ों में फेंक दिए।

प्रेमी ने कर दिए प्रेमिका के टुकड़े-टुकड़े- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News:एक बस ड्राइवर ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव के टुकड़े नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग इलाक़ों में फेंक दिए। महिला का कटा हुआ शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की वजह भी बताई।नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 

6 नवंबर को नोएडा सेक्टर-39 की एक नाली में महिला का सिर और हाथ-पैर कटे हुए मिले थे। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बाद में महिला की पहचान उसके पैरों में पहनी पायल और बिछुए के आधार पर की गई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 9 अलग-अलग टीमें गठित कीं। इन टीमों ने 5,000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले,1,100 गाड़ियों की जांच की, इनमें से 44 संदिग्ध गाड़ियों को चिन्हित किया। जांच के दौरान पता चला कि 5 नवंबर की रात एक सफेद-नीली बस बिना लाइट के संदिग्ध तरीके से घूम रही थी।

बस की जांच की गई तो वह बरौला निवासी मोनू के नाम रजिस्टर्ड निकली। इसके बाद पुलिस ने मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की।पुलिस पूछताछ में मोनू टूट गया और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। मोनू के अनुसार उसकी प्रेमिका प्रीति उससे पैसे मांगती थी। वह मोनू की बेटियों को फंसाने की धमकी भी देती थी। इसी तनाव और डर के कारण मोनू ने हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।

पुलिस अब आरोपी से यह भी पता लगाने में जुटी है कि उसने शव के टुकड़े किन-किन स्थानों पर फेंके और हत्या में कहीं किसी और की संलिप्तता तो नहीं रही।