Railway news - ट्रेन में लिमिट से अधिक लगेज ले जाने पर एकस्ट्रा चार्ज लेने के फैसले रेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Railway news - रेल मंत्री ने ट्रेनों में लिमिट से अधिक लगेज ले जाने पर एक्स्ट्रा चार्ज लिए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने साफ कर दिया कि यह कोई नया नहीं हैं। दशकों पुराना है।
New Delhi - ट्रेन में ज्यादा लगेज ले जाने पर रेलवे अब यात्रियों से एयरलाइंस कंपनियों की तरह एक्स्ट्रा चार्ज वसूल करेगी। एक दिन पहले यह खबर सामने आई थी। जिसमें बताया गया कि इसको लेकर रेलवे द्वारा कुछ स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू की जा रही है। अब इस फैसले को लेकर रेल मंत्री ने भी सबकुछ स्पष्ट कर दिया है।
रेल मंत्री ने इस खबर पर हैरानी जाहिर की है। उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है। कहा कि रेलवे का ऐसा कोई प्लान नहीं है। यह पूरी तरह के फेक समाचार है। उन्होंने बताया कि कई दशकों से नियम है कि कितना वजन ट्रेन में ले जा सकते हैं। उसी नियम को फिर से समाचार बनाकर लोगों को भ्रमित किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि एक्स्ट्रा शुल्क लेने की बात भी पूरी तरह गलत है।
बता दें कि इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि फर्स्ट क्लास एसी से सफर करने वाले यात्रियों को 70 किलो तक सामान ले जाने की छूट होगी, सेकंड क्लास एसी में 50 किलो और फिर थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के लिए 40 किलोग्राम की लिमिट तय होगी।
वहीं, जनरल यानी कि सेकंड क्लास से यात्रा करने वाले यात्रियों को सिर्फ 35 किलो ले जाने की ही इजाजत होगी। अगर यात्री इससे ज्यादा का सामान अपने साथ ट्रेन में ले जाते हैं, तो उन्हें एक्स्ट्रा अमाउंट पे करना होगा।
गौरतलब है कि एयरलाइंस में यात्रियों के लिए लगेज का वजन पहले से निर्धारित है, इससे ज्यादा वजन पर उन्हें एक्सट्रा शुल्क देना पड़ता है।