जेईई मेन 2025 सेशन-1 की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। बेंगलुरु, कर्नाटक के एक परीक्षा केंद्र पर तकनीकी खराबी के चलते 22 जनवरी को होने वाली परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने री-शेड्यूल कर दिया है। अब इस केंद्र के 114 प्रभावित छात्रों की परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
री-शेड्यूल परीक्षा का विवरण
- परीक्षा केंद्र: ई-टैलेंट, बेलमार एस्टेट, नागासंद्रा मेन रोड, बेंगलुरु।
- नई तारीखें: 28 और 29 जनवरी 2025।
- नई एडमिट कार्ड: NTA की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें।
महत्वपूर्ण निर्देश
री-शेड्यूल की गई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए नए एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। बिना इन दस्तावेजों के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
सेशन-1 परीक्षा की तिथियां
- पेपर 1 (बीई/बीटेक): 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025।
- पेपर 2A (बी आर्क) और 2B (बी प्लानिंग): 30 जनवरी 2025।
परीक्षा समय:
- शिफ्ट 1: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।
- शिफ्ट 2: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।
- पेपर 2 (2A और 2B): शाम 3:00 बजे से 6:30 बजे तक।