Bihar School News:स्कूल में चल रही थी परीक्षा, अचानक क्लास में ' चोली के पीछे क्या है…' का गाना चलने लगा, हुआ भारी बवाल

Bihar School News:बिहार में परीक्षा तब मजाक बन गया जब क्लास रुम में चोली के पीछे क्या है गाना बज रहा है। इसे सुनते हुए छात्र एग्जाम दे रहे हैं।....

न्यूज डेस्क |
Edited By : Hiresh Kumar |
Mar 22 2025 2:04 PM
Bihar School News
परीक्षा बना मजाक- फोटो : social Media

Bihar School News:बिहार के बेगूसराय में एक स्कूल में परीक्षा के दौरान छात्रों ने फ़िल्मी गाने सुनते हुए परीक्षा दी। यह घटना मंसूरचक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैपुर बहरामपुर में हुई, जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासरूम में एक मोबाइल फोन पर फ़िल्मी गाना बज रहा है और छात्र परीक्षा देते समय आपस में बातें कर रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि क्लासरूम के व्हाइट बोर्ड के ऊपर मोबाइल फोन रखा है। मोबाइल में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के मशहूर फिल्म खलनायक का गीत चोली के पीछे क्या है गाना बज रहा है। इसे सुनते हुए छात्र एग्जाम दे रहे हैं। वीडियो में देखा यह भी जा रहा है कि क्लासरूम में कोई टीचर नहीं है। वीडियो और गाने के साथ मनोरंजन कर एग्जाम दे रहे छात्र आपस में बातचीत भी कर रहे हैं।न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

परीक्षा का आयोजन 9वीं कक्षा के लिए किया गया था, जिसमें गणित और अंग्रेजी की परीक्षा शामिल थी। हालांकि, इस दौरान क्लास में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था, जिससे छात्रों ने अपनी मर्जी से कॉपी भरना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रों ने ब्लैकबोर्ड पर मोबाइल रखकर तेज आवाज़ में गाना चला दिया। यह स्थिति शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है और इससे संबंधित अधिकारियों की आलोचना हो रही है।

इस घटना को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर ऐसी परीक्षा कैसे हो सकती है जहां शिक्षक अनुपस्थित हों और छात्र खुलेआम फ़िल्मी गाने सुनते हुए परीक्षा दें। 

 बेगूसराय के इस स्कूल में हुई यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है, बल्कि समाज में भी चर्चा का विषय बन गई है।


Editor's Picks