BIHAR SCHOOL NEWS - सरकारी शिक्षकों की तरह छात्रों का भी बनेगा ऑनलाइन अटेंडेंस, इन जिलों में अगले सप्ताह से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

BIHAR SCHOOL NEWS – बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्रों का ऑनलाइन एटेडेंस लिए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। अगले सप्ताह से इस प्रोजेक्ट को बिहार के कुछ जिले में शुरू किया जा रहा है। बाद में इसे सभी जिलों में लागू किया जाएगा।

  BIHAR SCHOOL NEWS - सरकारी शिक्षकों की तरह छात्रों का भी बनेगा ऑनलाइन अटेंडेंस, इन जिलों में अगले सप्ताह से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
छात्रों का बनेगा ऑनलाइन अटेडेंस- फोटो : META AI

PATNA - सरकारी कर्मियों और सरकारी शिक्षकों की तरह अब बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्रों का अटेंडेंस भी ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है। बिहार शिक्षा विभाग ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है और छह जिलों में इस प्लान को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है। सफलता मिलने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। मामले में एसीएस एस. सिद्धार्थ द्वारा आदेश जारी किया गया है।

पांच जिलों के पांच स्कूलों में शुरू होगी योजना

एसीएस एस सिद्धार्थ के निर्देश के मुताबिक फिलहाल पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर जिले में यह व्यवस्था लागू होगी। इन जिलों के पांच स्कूलों में इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की जाएगी। शुरुआत में कक्षा तीन के विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी बनाई जाएगी। इस व्यवस्था के तहत संबंधित विद्यालयों को टैबलेट (कंप्यूटर) दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि कक्षा तीन के सभी छात्रों की उपस्थिति को भी ऑनलाइन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इसी के साथ पोर्टल पर क्लास का फोटो भी अपलोड करना होगा।

10 फरवरी से होगा ऑनलाइन अटेंडेंस

रिपोर्ट के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में पत्र लिख कर संबंधित जिला पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना की शुरुआत 10 फरवरी से की जाएगी। 


Editor's Picks