Bihar Police Recruitment 2025: 19838 पद के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन से दस्तावेज हैं जरूरी और पूरी प्रक्रिया
बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 12वीं पास अभ्यर्थी 18 अप्रैल तक आवेदन कर दें। इस आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

Bihar Police Recruitment 2025: बिहार पुलिस भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस में 19838 पद पर कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया आज, 18 मार्च 2025 से आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच से गुजरना होगा।
आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची
आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास ये दस्तावेज तैयार नहीं हैं तो आवेदन करने से पहले इन्हें जरूर जुटा लें।
पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
शैक्षणिक प्रमाण पत्र: 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र (प्रमाण पत्र और मार्कशीट) या समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए वैध प्रमाण पत्र।
आयु प्रमाण पत्र: मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र, ओबीसी/ईबीसी उम्मीदवारों के लिए गैर-क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र।
गृह रक्षा उम्मीदवारों के लिए: होम गार्ड का वैध पहचान पत्र और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
स्वतंत्रता सेनानी कोटे के लिए: स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित होने का प्रमाण पत्र।
अन्य आवश्यक दस्तावेज: सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर (स्कैन की गई कॉपी)।
कौन आवेदन कर सकता है?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलती है)। इसके साथ ही न्यूनतम 12वीं पास (इंटरमीडिएट) या समकक्ष योग्यता आवश्यक है। उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
बिहार पुलिस भर्ती में चयन चार चरणों में होगा। पहला लिखित परीक्षा, यह सिर्फ क्वालीफाइंग होगा, मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा। दूसरा फिजिकल टेस्ट (PET/PST), इसमें अभ्यर्थी की लंबाई, दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, इसमें अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे। अंत में मेडिकल जांच, इसमें अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा।
आवेदन कैसे करें?
CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
"बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।