BSEB Super 50: JEE-NEET की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें नई डेडलाइन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने JEE और NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 'BSEB सुपर 50' फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब 26 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।

BSEB Super 50: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-27 और 2024-26 के लिए 'BSEB सुपर 50' फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब JEE मेन और NEET UG की तैयारी कर रहे छात्र 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक छात्र coaching.biharboardonline.com पर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है।
कैसे होगा चयन?
आवेदन करने वाले छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित छात्रों को आवासीय कोचिंग में हर महीने दो बार ओएमआर टेस्ट या ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा नियमित डाउट क्लास और कोचिंग पढ़ाई जाएगी।
नौ जिलों में गैर आवासीय कोचिंग की सुविधा
पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर में भी गैर आवासीय कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। छात्र यहां जेईई और नीट की तैयारी भी कर सकेंगे। आवासीय कोचिंग में छात्रों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नियमित स्वास्थ्य जांच, पुरुष और महिला डॉक्टर और पूर्णकालिक नर्स की व्यवस्था की गई है।
कब होगा एडमिशन?
2025 में एडमिशन लेने वाले छात्र 2027 की जेईई और नीट परीक्षा में शामिल होंगे। इच्छुक छात्र 26 मार्च तक आवेदन कर मुफ्त कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं।