बिहार में बंपर सरकारी नौकरियां! BTSC ने निकाली 7274 वैकेंसी, देखें कौन से पद हैं खाली

बिहार में सरकारी नौकरी का मौका। BTSC में फार्मासिस्ट, डेंटिस्ट, ड्रेसर, मेडिकल ऑफिसर के 7274 पदों पर भर्ती। 8 अप्रैल तक btsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। जानें योग्यता और पात्रता।

BTSC Recruitment

बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने फार्मासिस्ट, डेंटिस्ट, ड्रेसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर समेत कुल 7274 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अप्रैल 2025 तक btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


किस-किस पद पर होनी है भर्ती?

BTSC की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती निकाली गई है। इसमें सबसे ज्यादा पद ड्रेसर (3326) और फार्मासिस्ट (2473) के लिए हैं। डेंटिस्ट के 808 और जनरल मेडिकल ऑफिसर के 667 पदों पर भी भर्ती होनी है। कुल मिलाकर 7274 सरकारी पदों के लिए यह बड़ा मौका है। 


इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। फार्मासिस्ट पद के लिए 12वीं पास और फार्मेसी में डिप्लोमा अनिवार्य है। जनरल मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए एमबीबीएस की डिग्री जरूरी है, जबकि ड्रेसर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास मैट्रिक पास होने के साथ सीएमडी सर्टिफिकेट होना चाहिए। डेंटिस्ट पद के लिए अभ्यर्थियों के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष (पद के अनुसार) होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 40 वर्ष तथा ओबीसी/एससी/एसटी अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है।


कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। वहां संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, दस्तावेज अपलोड करने होंगे तथा आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने के बाद वे भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर लें, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो। अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। BTSC की इस बंपर भर्ती के जरिए हजारों उम्मीदवारों को सरकारी अस्पतालों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। ऐसे में सभी योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें ताकि किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत से बचा जा सके

Editor's Picks