Bihar Teacher News: शिक्षक पर बर्बर हमला, स्कूल में तालाबंदी, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग!

Bihar Teacher News: बिहार में सहायक शिक्षक के साथ हुई हिंसक घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है।

Bihar Teacher News
शिक्षक पर बर्बर हमला- फोटो : Reporter

Bihar Teacher News: बिहार के कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़ी चातर के सहायक शिक्षक हिफजुर रहमान के साथ हुई हिंसक घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इस जघन्य हमले के विरोध में ग्रामीणों और शिक्षकों ने विद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि शायरामिलिक गांव के दर्जनों लोगों ने शिक्षक को बेरहमी से पीटा, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया और उनकी सोने की चेन व नकदी भी छीन ली गई।

मामूली टक्कर बनी बर्बर हमले का कारण

घटना की शुरुआत 26 अप्रैल 2025 को हुई, जब एक मामूली टक्कर को लेकर शिक्षक हिफजुर रहमान और शायरामिलिक गांव के कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। ग्रामीणों का दावा है कि यह विवाद मामूली था, लेकिन 29 अप्रैल 2025 को स्थिति तब भयावह हो गई, जब आरोपियों ने शिक्षक को रास्ते में रोक लिया। ग्रामीणों के अनुसार, हमलावरों ने शिक्षक से एक लाख रुपये की जबरन वसूली की मांग की। जब हिफजुर रहमान ने इसका विरोध किया, तो दर्जनों लोगों ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

इस बर्बर हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया, और उनकी सोने की चेन व नकदी लूट ली गई। इस क्रूरतापूर्ण घटना ने न केवल शिक्षक को शारीरिक और मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचाया, बल्कि पूरे क्षेत्र में डर का माहौल व्याप्त कर दिया।

ग्रामीणों और शिक्षकों का आक्रोश: स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समुदाय और शिक्षक एकजुट हो गए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़ी चातर में ग्रामीणों और शिक्षकों ने तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने शायरामिलिक गांव के हमलावरों को चिन्हित करते हुए आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व नियोजित था। एक प्रदर्शनकारी ने गुस्से में कहा, "शिक्षक हमारे बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं। अगर उन पर ही हमला होगा, तो हम अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेजेंगे? हम मांग करते हैं कि सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल फलका पुलिस को सूचित किया। उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और कार्रवाई शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई: मामला दर्ज, जांच जारी

फलका थाना पुलिस ने पीड़ित शिक्षक हिफजुर रहमान के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फलका थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। 

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks