Bihar School News: बिहार में गुरुजी बने जल्लाद, झाड़ू नहीं लगाने पर छात्र की हड्डी तोड़ डाली

Bihar School News:एक शिक्षक ने पांचवीं कक्षा के छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका पैर टूट गया। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने स्कूल में झाड़ू नहीं लगाया।

बिहार में गुरुजी बने जल्लाद- फोटो : Meta

Bihar School News:एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मोरारपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक शिक्षक ने पांचवीं कक्षा के छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका पैर टूट गया। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने स्कूल में झाड़ू नहीं लगाया।

पीड़ित छात्र की पहचान ब्रह्मस्थान निवासी प्रकाश कुमार रविदास के बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई है। शुक्रवार को सूरज अपने दो साथियों के साथ स्कूल गया था। वहां शिक्षक ने तीनों बच्चों को कक्षा और बरामदे की सफाई करने का आदेश दिया। बच्चों ने क्लासरूम तो साफ कर दिया, लेकिन बरामदा साफ नहीं किया। बस इतनी सी बात पर शिक्षक आगबबूला हो गए और तीनों को बुरी तरह पीट डाला।

पिटाई से सूरज कुमार का बायां पैर टूट गया। घायल सूरज को फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही सूरज के परिजन और ग्रामीण बुधवार को स्कूल पहुंचे और आरोपित शिक्षक को सामने लाने की मांग करने लगे। पीड़ित परिजनों ने एससी-एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

एससी-एसटी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। शिकायत मिल चुकी है और पुलिस जांच कर रही है। आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने चाहिए, वहीं मासूम छात्रों को डंडे और जुल्म से डराया-धमकाया जा रहा है।