NEET UG 2025 Exam Date: नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, आखिरी तिथि से पहले ऐसे भरें फॉर्म, जानें परीक्षा, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारी
NEET UG 2025 Exam Date: NTA ने NEET UG 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आइए परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी को जानते हैं...
NEET UG 2025 Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के साथ ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। NTA ने परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। आइए जानते हैं परीक्षा की तिथि, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख और रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारी।
NEET UG 2025 परीक्षा मोड
NTA द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नीट यूजी 2025 परीक्षा पेन-पेपर मोड (OMR शीट) पर आयोजित की जाएगी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि परीक्षा JEE Main की तर्ज पर दो सत्रों में और कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में हो सकती है, लेकिन NTA ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पहले की तरह ही पेन-पेपर मोड में होगी।
NEET UG 2025 परीक्षा तिथि
नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं—अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी।
NEET UG 2025 एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी
जानकारी अनुसार परीक्षा सिटी स्लिप- 26 अप्रैल 2025 को जारी होगी। एडमिट कार्ड- एनटीए परीक्षा से 3 दिन पहले यानी 1 मई 2025 को प्रवेश पत्र जारी करेगा। आधिकारिक वेवसाइट पर 1 मई से प्रवेश पत्र उपलब्ध होगा। जिसके बाद 4 मई को परीक्षा ली जाएगी। एनटीए 14 जून 2025 को रिजल्ट घोषित करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। और तय सीमा समय से पहले आवेदन भर लें।
NEET UG 2025 आवेदन और करेक्शन प्रक्रिया
नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 को रात 12 बजे तक है। वहीं करेक्शन विंडो 9 मार्च से 11 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान आवेदन में हुई गड़बड़ियों को परीक्षार्थी ठीक कर सकते हैं।
NEET UG 2025 में हुए प्रमुख बदलाव
1. परीक्षा का समय घटा – अब अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिलेगा, जबकि पहले परीक्षा अवधि 3 घंटे 20 मिनट की होती थी।
2. आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त – पहले NTA ने रजिस्ट्रेशन के लिए आधार ID को अनिवार्य बताया था, लेकिन बाद में इसे वैकल्पिक कर दिया गया। अब अभ्यर्थी किसी भी वैध पहचान पत्र का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं।
3. आयु सीमा: परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
4. हेल्पलाइन नंबर: परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए अभ्यर्थी 011-40759000 / 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।