Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा में संशोधन, कक्षा 7-8 की सोशल साइंस और गणित परीक्षा स्थगित, नया शेड्यूल जारी

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक अर्धवार्षिक परीक्षा जारी है। पहले दिन अपरिहार्य कारणों से कक्षा सातवीं और आठवीं की सोशल साइंस परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।...

सरकारी स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा में संशोधन- फोटो : social Media

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक अर्धवार्षिक परीक्षा जारी है। पहले दिन अपरिहार्य कारणों से कक्षा सातवीं और आठवीं की सोशल साइंस परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके साथ ही कक्षा सातवीं की गणित परीक्षा भी रद्द कर दी गई।

एससीईआरटी ने बताया कि यह बदलाव 13 सितंबर को होने वाली परीक्षा के कारण किया गया, क्योंकि उसी दिन बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। अब स्थगित परीक्षाएँ 18 सितंबर को होंगी।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:

14 सितंबर – प्रथम पाली: सह-शैक्षिक गतिविधियों का समेकन
16 सितंबर – प्रथम पाली: अंग्रेजी (कक्षा 3-8), द्वितीय पाली: सामाजिक विज्ञान (कक्षा 7-8)
17 सितंबर – प्रथम पाली: हिंदी, उर्दू, बांग्ला (कक्षा 1-2), गणित (कक्षा 7), द्वितीय पाली: गणित (कक्षा 1-2)
18 सितंबर – प्रथम पाली: अंग्रेजी (कक्षा 1-2), हिंदी, बांग्ला, उर्दू (कक्षा 3-8), द्वितीय पाली: संस्कृत (कक्षा 6-8)

एससीईआरटी ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से सहयोग की अपील की है और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया है।