Bihar Teacher News:रहस्यमयी ढंग से लापता हुई शिक्षिका, परिजनों की टूटी उम्मीदें, पुलिस दर्ज कर चुकी है एफआईआर
Bihar Teacher News:पिछले 24 घंटे से गायब एक शिक्षिका के मामले ने हिला कर रख दिया है। ..
Bihar Teacher News:पिछले 24 घंटे से गायब एक शिक्षिका के मामले ने पूरे पिपलावां थाना क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। 26 जुलाई को रोज़ की तरह स्कूल पढ़ाने गई युवती वापस घर नहीं लौटी, और अब मामला अपहरण की आशंका से गहराता जा रहा है।
लापता शिक्षिका पिपलावां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और वह नौबतपुर लख स्थित एक निजी स्कूल में अध्यापन करती थी। परिवार ने बताया कि वह रोज की तरह स्कूल तो गई, लेकिन शाम तक जब वापस नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पूछताछ और तलाश के बाद शक की सुई जाकर जमालपुर (मुंगेर) निवासी साहिल कुमार पर आकर टिक गई।
शिक्षिका की मां ने साहिल के खिलाफ थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी का गलत नीयत से अपहरण किया गया है।
पिपलावां थानाध्यक्ष सागर कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि "साहिल कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अपहरण संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही युवती को खोजकर सुरक्षित वापस लाया जाएगा।"
शिक्षिका 26 जुलाई को सुबह स्कूल गई थी, शाम तक नहीं लौटी।परिजनों को साहिल पर शक हुआ, जिसके खिलाफ थाने में FIR दर्ज हो चुकी है।पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।मामला संवेदनशील मानते हुए महिला सेल और विशेष जांच टीम भी गठित की जा सकती है।